Mobile se passport photo kaise banaye: पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत हमें कहीं जगह पर पड़ती है जैसे हमें कोई सरकारी डॉक्यूमेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना हो या फिर किसी सरकारी योजना के तहत ऑनलाइन अप्लाई करना हो पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत हमें हर जगह पर होती है।
आजकल जमाना काफी आधुनिक हो गया है और ऐसे में और ऑनलाइन जरूरत के लिए जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो के लिए स्टूडियो के चक्कर लगाना काफी समय बर्बाद कर देता है। चलिए आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताते हैं जिससे आप घर बैठे अपने लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से आसानी से अपना पासपोर्ट साइज फोटो निकाल सकते हैं और उसे सरकारी योजना या किसी सरकारी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन बैंक खाता खुलवाने के लिए लगा सकते हैं आप चाहे तो अपने मोबाइल से भी पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं।
अगर आप भी पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का विचार कर रहे हैं तो चलिए आज हम आपको ऐसे तरीके बताएंगे जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं और अपनी मनचाही जगह पर फोटो का इस्तेमाल कर सकते है। चलिए जानते हैं – (Passport size photo kaise banaye mobile se)

मोबाइल से पासपोर्ट साइज़ फोटो कैसे बनाएं? (Mobile se passport photo kaise banaye)
अपने मोबाइल से पासपोर्ट साइज फोटो बनाना कोई बड़ी बात नहीं है आप आसानी से किसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप की सहायता से इसे आसानी से बना सकते है। बस आपको फोटो का डाइमेंशन पता होना चाहिए यानी की फोटो की लंबाई-चौड़ाई और पासपोर्ट साइज फोटो के बारे में जरूरी जानकारी आपको होना चाहिए। आप चिंता मत कीजिए हम आपको इस लेख के माध्यम से पासपोर्ट साइज फोटो कैसे बनाएं? से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देने वाले है।
जब आप घर पर ही पासपोर्ट साइज फोटो बनाना सीख जाएंगे तब आपका खर्च भी बाख जाएगा और आपके समय की भी काफी बचत हो जाएगी आज जो जानकारी हम आपको बताने वाले हैं उससे आपका स्टूडियो जाने का झंझट पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
पासपोर्ट साइज़ फोटो क्या होती है? (Passport size photo kya hoti hai)
शुरुआत करने से पहले जान ले पासपोर्ट साइज फोटो क्या है? पासपोर्ट साइज फोटो क्या होता है? दरअसल आमतौर पर जो हम फोटो हम लेते हैं वो काफी अलग होता है जिनका उपयोग डाक्यूमेंट्स में नहीं किया जा सकता है। पासपोर्ट साइज फोटो की सबसे ज्यादा जरूरत हमें किसी आवेदन फॉर्म में लगाने के लिए पड़ती है या हमारे स्कूल या कॉलेज के फॉर्म को भरने के लिए पड़ती है। इसके अलावा बैंक खाता खुलवाने या अन्य कई कार्यो के लिए आवेदन करने हेतु हमें पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ती है।
पासपोर्ट साइज फोटो आकार में काफी छोटा होता है इस वजह से यह आसानी से आवेदन के साइड में अटैच किया जा सकता है आमतौर पर ली जाने वाली फोटो आप अपनी व्यक्तिगत जरूरत के हिसाब से लेते हैं लेकिन पासपोर्ट साइज फोटो में अपनी व्यक्तिगत जरूरत को ना देखते हुए जहां आप आवेदन के लिए अप्लाई कर रहे हैं उनकी जरूरतों को ध्यान में रखना जरूरी है।
सामान्य तौर पर जब हम कोई फोटो लेते हैं तब उसमें बैकग्राउंड होता है और कई चीजें फोटो में दिखाई पड़ सकती है लेकिन पासपोर्ट साइज फोटो में केवल व्यक्ति विशेष का होना आवश्यक है। साथ ही इसमें बैकग्राउंड में कोई भी चलचित्र नहीं होना चाहिए इसके अलावा पासपोर्ट साइज फोटो के अंदर केवल व्यक्ति का चित्र होता है।
पासपोर्ट साइज फोटो में आपके कंधे से लेकर आपके मुंह तक का फोटो होता है। आपको फोटो खींचते समय अपना मुंह सामने की तरफ रखना होता है। यहां तक कि आपके फेशियल एक्सप्रेशन भी सामान्य व्यक्ति की तरह दिखाई देना चाहिए। इसी के साथ पीछे का बैकग्राउंड वाइट कलर का होता है कई मामलों में पासपोर्ट साइज फोटो के साथ नीचे व्यक्ति का नाम और फोटो लेते समय की तारीख भी लिखी होती है।
जब हम गवर्नमेंट सर्विस के लिए अप्लाई करते हैं या फिर सरकारी योजना के तहत आवेदन करते हैं तब हमें इसी तरह का पासपोर्ट साइज फोटो देना होता है जिसमें हमारी तस्वीर दिखाई पड़ रही है।
पासपोर्ट साइज़ फोटो का साइज़ क्या होता है? (Passport size photo ka size kya hota hai)
जब आप पासपोर्ट साइज फोटो बनाने का विचार करेंगे तब आपके दिमाग में कई तरह के ख्याल आएंगे जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो का साइज कितना होना चाहिए? आमतौर पर पासपोर्ट साइज फोटो का आकार 2 इंच तक होता है। यहां तक कि इसकी चारों भुजाएं एक समान होती है यानी कि यह लंबाई और चौड़ाई दोनों में बराबर होता है।
जब आप किसी एप्लीकेशन या वेबसाइट पर इसे बनाने जाएंगे तब आपको अंको में इसे 51 mm * 51 mm तक रख सकते हैं आप इसे पासपोर्ट साइज फोटो का डाइमेंशन भी कह सकते हैं।
पासपोर्ट साइज़ फोटो के नियम (Passport size photo rules in Hindi)
आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाकर सीधा किसी वेबसाइट पर या आवेदन पर अपलोड नहीं करना है। किसी भी आवश्यक डॉक्यूमेंट के अंदर पासपोर्ट साइज फोटो को अपलोड कर देने से पहले आपको कुछ नियमों का पालन करना काफी जरूरी है।
अगर आप ऐसे ही कोई फोटो लेकर उसे छोटा बना देंगे और कहीं पर भी अपलोड कर देंगे तो इससे आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है और आपका आवेदन भी रिजेक्ट हो सकता है। नीचे कुछ बिंदुओं के माध्यम से आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाने से संबंधित कुछ अहम नियम बताए है जिन्हें फॉलो करके आप एक परफेक्ट पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं –
- जब भी आप पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाने के लिए बैठे हैं तब आपको ध्यान रखना है कि आपको एक स्टूल पर कमर सीधी रखकर बैठ जाना है और अपना बैकग्राउंड हमेशा सफेद रखना है।
- ध्यान रखिए पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाते समय आपके चेहरे पर मास्क नहीं होना चाहिए। यहां तक कि अगर आप गंजे हैं उसके बावजूद भी आपको सर पर कुछ रुमाल या टोपी नहीं पहनना है।
- आप एक सिंपल शर्ट पहन सकते हैं ध्यान रखें आपके गले में कुछ भी पहना हुआ नहीं होना चाहिए। जैसे कि – आपने गले में कोई चेन पहन रखी है उसे उतार कर कुछ देर के लिए साइड में रख देवे।
- फोटो खिंचवाते समय ध्यान रखिए कि आपका चेहरा आपके बालों से ढका हुआ नहीं होना चाहिए। ऐसा ना हो कि आप पुराने जस्टिन बीबर की तरह अपनी आंखें अपने बालों से ढक ले।
- पासपोर्ट साइज फोटो लेते समय ध्यान रखिए आपकी आंखें बिल्कुल भी बंद नहीं होना चाहिए आपको अपना फेस एक्सप्रेशन समान व्यक्ति की तरह रखना है।
- फोटो खींचते समय ध्यान रखना चाहिए कि आपका फोटो कंधे से लेकर पूरा मुह तक आना चाहिए। आप अपने कंधे से थोड़ा सा नीचे का फोटो ले सकते हैं लेकिन ध्यान रखें कि आपका हाथ या पेट इसमें नहीं आना चाहिए।
- पासपोर्ट साइज फोटो खिंचवाते समय आपका ध्यान कैमरे की तरफ होना चाहिए अगर कमरे में अंधेरा है तब आप पहले लाइट ऑन कर दीजिए। उसके बाद आपको फोटो लेना है आपका मुंह हमेशा सामने की तरफ होना चाहिए। आपको ध्यान रखना है कि फोटो कहीं से भी ब्लर नहीं होना चाहिए।
अगर आप ऊपर बताई गई सभी बातों को ध्यान में रखते हुए फोटो खिंचवाएंगे तब आप एक परफेक्ट पासपोर्ट साइज फोटो ले सकते है। अगर आप ऊपर दी गई जानकारी को फॉलो नहीं करेंगे तब हो सकता है कि आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाए और आपको दोबारा से फोटो खींचने को कहा जाए। इसलिए आपके लिए यही सही होगा कि आप सभी नियमों का पालन करते हुए फोटो ले।
मोबाइल में पासपोर्ट साइज़ फोटो बनाने वाली ऐप्स (Passport size photo making apps)
एक बार जब आप फोटो क्लिक कर लेते हैं फिर आपको बस एक ऑनलाइन ऐप की जरूरत होती है जिसके माध्यम से फोटो को पासपोर्ट साइज में कन्वर्ट कर सकते हैं। आपको जितने फोटो चाहिए उतने फोटो की गैलरी बना सकते है।
आपको बस ऑनलाइन ऐप के माध्यम लॉगइन कर लेना और फिर एप्लीकेशन खुद ब खुद अपना काम करना शुरू कर देता है। आपको बस फोटो की साइज डालना होती है जो की हमने आपको जानकारी के माध्यम से बता दी है।
जब आप एप में फोटो को अपलोड करते हैं तब आपको फोटो में कई तरह से एडिट करने के ऑप्शन दिखाई देते है जिसमें साइज को सही करना या फिर फोटो को क्रॉप करना और फोटो पर कुछ लिखना जैसे सभी ऑप्शन आपको ऐप के माध्यम से मिल जाते है। आपको पासपोर्ट साइज फोटो बनाने के लिए जिस तरह का ऐप पसंद आता है आप उस तरह का एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है। यहा नीचे हम आपको कुछ एप्लीकेशन बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप आसानी से पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते है।
- D passport photo maker AiD – passport photo online
- ID passport visa photo maker – Yarsa labs
- Passport size photo – Visa ID – Supreme Tesla inc
- Passport size photo maker – Pixels dev studio
- Indian passport photo studio – Andronepal
- Passport size photo maker – Z mobile apps
उपरोक्त बताए गए एप्लीकेशन की सहायता से आप आसानी से अपना पासपोर्ट साइज फोटो बना सकते हैं और उसे भी कहीं पर भी चिपका सकते है। साथ ही आप उसे ऑनलाइन किसी को भी भेज सकते है। अगर आप चाहे तो किसी को फोटो भेज कर या खुद से पासपोर्ट साइज फोटो का प्रिंट भी निकलवा सकते है।
Read This