Post Office RD vs Bank RD Rates: पोस्ट ऑफिस के पास बहुत ही शानदार स्कीम होती हैं जिससे उसके ग्राहकों को काफी लाभ मिलता हैं | लेकिन आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस के पास ऐसी काफी सारी स्कीम्स हैं जिसमे लोगों को बैंक से ज्यादा रिटर्न मिल जाते हैं | अगर हम पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बात करें तो आपको पता चलेगा कि इस स्कीम पर ब्याज दर 30 बीपीएस से बढ़कर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
एफडी पर ब्याज की दरे सभी बैंकों के आधार पर होती हैं लेकिन यहं पर पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दरें, SBI, ICICI Bank और HDFC Bank की तुलना में अधिक और काफी अच्छी हैं | आरडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन दे रहा हैं आइये इसके बारे में जानते हैं |
यह भी पढ़े
- WhatsApps QR code : अब बिना नंबर के ही ऐसे कर सकते हैं कोई नया नंबर WhatsApp में ऐड, देखें तरीका
- Tecno लाने जा रहा है रोलेबल स्मार्टफोन, Samsung को लगेगा झटका, देख कर हैरान हो जाएंगे
आरडी स्कीम की पोस्ट ऑफिस की तरफ से खोलने पर इसकी तारीक से आपको 5 साल की तिथि निर्धारित की गई हैं | अगर इसका पूरा विस्तार के समय में भी लागू ब्याज दरें वहीं होंगी जब खाता पहली बार ओपन किया गया था | इस तिमाही के लिए प्रस्तावित ब्याज की दर 6.5 फीसदी तय किया गया हैं |
एसबीआई आरडी स्कीम पर मिल रहा इतना ब्याज
साधारण और बुजुर्गों के लिए आरडी स्कीम पर ब्याज SBI की वेबसाइट के मुताबिक एफडी के समान मिल रहा है | अगर बैंक को लगातार 6 किस्तों का पेमेंट नहीं किया जाता है, तो बैंक खाता को रद्द कर देता हैं और बाकी की सारी रकम का पेमेंट खाताधारक को कर दिया जाता हैं | 1 उया 2 साल के टेन्योर के लिए बैंक 5.10 फीसदी की दर से ब्याज देता हैं |
वही अगर आप 2 साल से 3 साल के टेन्योर के लिए आरडी स्कीम पर 5.20 फीसदी की दर से बैंक की तरफ से आपको ब्याज दिया जाता हैं | 3 साल से 5 साल के टेन्योर के लिए आरडी स्कीम पर 5.50 फीसदी की दर से बैंक की तरफ से आपको ब्याज दिया जाता हैं और 5 से 10 साल के लिए बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्याज अपने ग्राहकों को देता हैं | हीं आरडी में मिनिमम टेन्योर 12 महीने का दिया गया है और मैक्जिमम टेन्योर 120 महीने का प्रदान किया जाता हैं |
यह भी पढ़े
- India VS Nepal: भारत ने नेपाल के गेंदबाज़ों को पानी पिला-पिला कर मारा, 10 विकेट से चटा दी धूल
- GOLD PRICE TODAY: सोने ग्राहकों की लगी लॉटरी, कीमत हुई चौपट, जानें 10 ग्राम का रेट
आईसीआईसीआई बैंक आरडी रेट्स
ICICI Bank साधारण लोगों के लिए 4.75 फीसदी से 7.10 फीसदी की दर से ब्याज देता हैं जबकि बुजुर्गों को 5.25 फीसदी से 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता हैं | इस बैंक की यह ब्याज दरे जनवरी महीने से लागू की गयी हैं जिसके अनुसार ICICI Bank रेकरिंग डिपॉजिट मिनिमम 6 महीने की अवधि से लेकर मैक्जिमम 10 साल तक का सम ग्राहकों को दिया जाता हैं |
HDFC Bank आरडी पर दे रहा इतना ब्याज
HDFC Bank आरडी के लिए 4.50 फीसदी की ब्याज दर 6 महीने के टेन्योर के लिए देता हैं जबकि 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के टेन्योर पर क्रमश: 5.75 फीसदी, 6.60 फीसदी और 7.10 फीसदी की दर से ब्याज HDFC Bank की तरफ से उपलब्ध कराया जाता हैं | इसके बाद 24 से 120 महीने के टेन्योर पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता हैं |
यह भी पढ़े
- BSNL का सस्ता Recharge Plan, 199 रुपये में पाएं रोजाना 2GB डेटा, फ्री कॉल सहित बहुत कुछ
- Dhirendra Shastri सनातन के विरोधी उदयनिधि स्टालिन पर आगबबूला हुए धीरेंद्र शास्त्री, कहीं चौंकाने वाली बात
- Hero Splendor Plus : बचत ही बचत! अब सिर्फ 34 हजार में होगी आपकी
- Aadhaar Card आधार कार्डधारकों के लिए खुशखबरी, 14 सितंबर तक उठा सकते हैं इस सुविधा का मुफ्त लाभ, पढ़ें डिटेल
- Ind vs Nep: पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चल सका था Rohit Sharma का बल्ला, नेपाल के खिलाफ आज ढाएंगे कहर
- पैसे की नहीं होगी बर्बादी, अब सिर्फ 15 हजार में मिल जाएगी Hero HF Deluxe
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!