HomeSarkari YojanaPost Office RD vs Bank RD Rates : SBI, ICICI और HDFC...

Post Office RD vs Bank RD Rates : SBI, ICICI और HDFC से ज्यादा ये स्कीम दे रही सबसे ज्यादा ब्याज, फटाफट शुरु करें निवेश

Post Office RD vs Bank RD Rates: पोस्ट ऑफिस के पास बहुत ही शानदार स्कीम होती हैं जिससे उसके ग्राहकों को काफी लाभ मिलता हैं | लेकिन आपको बता दें की पोस्ट ऑफिस के पास ऐसी काफी सारी स्कीम्स हैं जिसमे लोगों को बैंक से ज्यादा रिटर्न मिल जाते हैं | अगर हम पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में बात करें तो आपको पता चलेगा कि इस स्कीम पर ब्याज दर 30 बीपीएस से बढ़कर 6.5 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।

एफडी पर ब्याज की दरे सभी बैंकों के आधार पर होती हैं लेकिन यहं पर पोस्ट ऑफिस आरडी की ब्याज दरें, SBI, ICICI Bank और HDFC Bank की तुलना में अधिक और काफी अच्छी हैं | आरडी स्कीम पर सबसे ज्यादा ब्याज कौन दे रहा हैं आइये इसके बारे में जानते हैं |

यह भी पढ़े 

Post Office RD vs Bank RD Rates 

आरडी स्कीम की पोस्ट ऑफिस की तरफ से खोलने पर इसकी तारीक से आपको 5 साल की तिथि निर्धारित की गई हैं | अगर इसका पूरा विस्तार के समय में भी लागू ब्याज दरें वहीं होंगी जब खाता पहली बार ओपन किया गया था | इस तिमाही के लिए प्रस्तावित ब्याज की दर 6.5 फीसदी तय किया गया हैं |

एसबीआई आरडी स्कीम पर मिल रहा इतना ब्याज

साधारण और बुजुर्गों के लिए आरडी स्कीम पर ब्याज SBI की वेबसाइट के मुताबिक एफडी के समान मिल रहा है | अगर बैंक को लगातार 6 किस्तों का पेमेंट नहीं किया जाता है, तो बैंक खाता को रद्द कर देता हैं और बाकी की सारी रकम का पेमेंट खाताधारक को कर दिया जाता हैं | 1 उया 2 साल के टेन्योर के लिए बैंक 5.10 फीसदी की दर से ब्याज देता हैं |

वही अगर आप 2 साल से 3 साल के टेन्योर के लिए आरडी स्कीम पर 5.20 फीसदी की दर से बैंक की तरफ से आपको ब्याज दिया जाता हैं | 3 साल से 5 साल के टेन्योर के लिए आरडी स्कीम पर 5.50 फीसदी की दर से बैंक की तरफ से आपको ब्याज दिया जाता हैं और 5 से 10 साल के लिए बैंक 5.50 फीसदी की दर से ब्याज अपने ग्राहकों को देता हैं | हीं आरडी में मिनिमम टेन्योर 12 महीने का दिया गया है और मैक्जिमम टेन्योर 120 महीने का प्रदान किया जाता हैं |

यह भी पढ़े 

Post Office RD vs Bank RD Rates 

आईसीआईसीआई बैंक आरडी रेट्स

ICICI Bank साधारण लोगों के लिए 4.75 फीसदी से 7.10 फीसदी की दर से ब्याज देता हैं जबकि बुजुर्गों को 5.25 फीसदी से 7.50 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाता हैं | इस बैंक की यह ब्याज दरे जनवरी महीने से लागू की गयी हैं जिसके अनुसार ICICI Bank रेकरिंग डिपॉजिट मिनिमम 6 महीने की अवधि से लेकर मैक्जिमम 10 साल तक का सम ग्राहकों को दिया जाता हैं |

HDFC Bank आरडी पर दे रहा इतना ब्याज

HDFC Bank आरडी के लिए 4.50 फीसदी की ब्याज दर 6 महीने के टेन्योर के लिए देता हैं जबकि 9 महीने, 12 महीने और 15 महीने के टेन्योर पर क्रमश:  5.75 फीसदी, 6.60 फीसदी और 7.10 फीसदी की दर से ब्याज HDFC Bank की तरफ से उपलब्ध कराया जाता हैं | इसके बाद 24 से 120 महीने के टेन्योर पर 7 फीसदी की दर से ब्याज मिलता हैं |

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

WhatsApp's Group Join Now
Telegram Group  Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular