Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale अगर आप भी ऑनलाइन शोपिंग करना चाह रहे हैं तो आज के दिन यानि 01 सितम्बर 2023 को फिल्प्कार्ट पर Big Bachat Dhamaal की Sale शुरू हो चुकी हैं | यह सेल 03 सितम्बर 2023 तक चलेगी | Flipkart पर शुरू हुई इस सेल में आपको तरह तरह के कई सारे प्रोडक्ट्स पर बहुत ही अच्छी छुट प्रदान की जायेगी |
Flipkart में आये इस सेल में आपको अलग अलग केटेगरी पर कई प्रोडक्ट्स पर शानदार और धमाकेदार डिस्काउंट पा सकते हैं | कुछ तो ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं जिसपर आपको 80% का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं | अगर आप शौपिंग करना चाहते हैं तो आप Flipkart से कम रेट पर अच्छा खरीददारी कर सकते हैं | तो आइये जानते हैं इस सेल में आप किस किस चीज की खरीददारी कर सकते हैं |
यह भी पढ़े
- MUSTARD OIL PRICE: सुबह होते ही सरसों तेल के दाम औंधे मुंह हुए चित, 1 लीटर का रेट सुन दौड़े लोग
- Reliance Jio: अब दिल खोलकर चलाये इंटरनेट, Jio दे रहा एक रिचार्ज में 336 दिन की वैलिडिटी के साथ बंपर सुविधाएं

Flipkart की तरफ से शुरू की गयी आज के इस सेल में फैशन, मेकअप, किचन प्रोडक्ट्स, डेकोरेट और फर्निशिंग, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज , फर्नीचर और टीवी आदि पर बहुत भाड़ी मात्रा में डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा हैं | इसमें Flipkart अपने कस्टमर को 1000 से ज्यादा ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर फ्री डिलिवरी, डिस्काउंटे रेट का लाभ दे रहा हैं |
Big Bachat Dhamaal Sale में कुछ बैंक के कार्ड पर भी ऑफर्स दिए जा रहे है | कस्टमर्स इस सेल के दौरान अपनी बचत के अनुसार खरीददारी कर सकता हैं | यहाँ आपको 499 रुपये, 699 रुपये, 799 रुपये, और 999 रुपये और इससे भी कम कीमत पर अच्छे सामन उपलब्ध कराये गये हैं | इस प्राइज रेंज में आपको ड्रेसेस और एक्सेसरीज जैसे कई प्रोडक्ट्स को परचेज करने का अच्छा अवसर मिल रहा है |
यह भी पढ़े
- EPFO UPDATE: लो साहब पीएफ कर्मचारियों की लगी लॉटरी! जानिए किस तारीख को अकाउंट में आएगा ब्याज
- Gold Price Update: धूप निकलते ही सोने के दाम हुए धड़ाम, 10 ग्राम का रेट सुन मची भगदड़
किस पर कितनी छूट?
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale में आपको अलग अलग केटेगरी पर अलग अलग दिस्कोउन्ट्स मिल रहे हैं | ग्राहकों को आपको होम अप्लायंसेज 70%, वॉशिंग मशीन्स पर 60%, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर 60%, क्लोदिंग पर 60-70% और ग्रोसरीज पर भी 70% का डिस्काउंट दिया जा रहा है |
वही ग्राहकों को स्पोर्ट्स फिटनेस पर 80% से ज्यादा तक का धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा हैं | स्मार्ट टीवी, मॉनिटर्स और स्मार्टफोन्स पर भी 75% का डिस्काउंट दिया जा रहा हैं | अगर आपके पास बैंक के कार्ड हैं तो इससे आपको खरीददारी में काभी छुट मिलेगी | इसके साथ ही साथ अगर Flipkart Axis बैंक कार्ड से यूजर्स को कैशबैक का लाभ दिया जा रहा हैं |
यह भी पढ़े
- GOLD PRICE UPDATE: रक्षाबंधन पर सोना बिक रहा कौड़ियों के दाम, कीमत धड़ाम, जानें नया भाव
- Loan: सरकार ने युवाओं की खोली किस्मत, इस काम के लिए दे रही 10 लाख रुपये
- UIDAI UPDATE: आखिरी तारीख आई करीब, आधार कार्डधारक तुरंत कराएं जरूरी काम
- Kanya Sumangala Yojana: बिटिया के जन्म लेने पर मिलेगी 25,000 की राशि….रक्षाबंधन पर सरकार ने दी बड़ी सौगात, अभी करे आवेदन
- Jio Bharat Phone Sale: अमीर हो या गरीब सब चलाएंगे 4G Phone, मार्केट में सिर्फ 999 रुपये में आया फोन
- PM KISAN NEWS: किसानों को अब मिलेगी 14वीं किस्त, फटाफट यह काम करते ही मिल रहे 2,000 रुपये
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!