HomeDigitalWhatsApps QR code : अब बिना नंबर के ही ऐसे कर सकते...

WhatsApps QR code : अब बिना नंबर के ही ऐसे कर सकते हैं कोई नया नंबर WhatsApp में ऐड, देखें तरीका

WhatsApps QR code feature to add people आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं जिसमे व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल करने वाला मेसेजिंग ऐप बन गया है | इस मेटा WhatsApp के जरिये कोई भी व्यक्ति कही भी किसी से भी बात आसानी से कर सकता हैं |

इससे बात करने के लिए पहले इसमें लोगों को ऐड करना पढता हैं जिसके लिए उससे नंबर लेने की आवश्यकता होती हैं लेकिन अब आप बिना नंबर सेव किये हुए भी लोगों को अपने व्हात्सपप से जोड़ सक्ते हैं | इसके लिए आपको नंबर को ‘मैसेज योरसेल्फ’ यानि खुद के नंबर पर वॉट्सऐप में भेजना होता है | इसके बाद आप इसपर क्लिक करके डायरेक्ट उस व्यक्ति से बात कर सकते हैं |

यह भी पढ़े 

WhatsApps QR code

हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह बताने वाले हैं की आप कैसे बिना किसी का नंबर सेव किये हुए उससे बात कर सकते हैं या फिर व्हाट्सऐप में नए कॉन्टेक्ट्स को QR कोड स्कैन कर कैसे सेव कर सकते हैं | इससे माध्यम से आपको काफी आसानी से और जल्दी काम हो जाएगा |

वैसे हम आपको यह बता दें की QR कोड से नंबर सेव करने की सुविधा सिर्फ मेन डिवाइस में मिलती है यानि कि आप लिंक्ड डिवाइस में इस सुविधा का प्रयोग नहीं कर सकते हैं | इसके लिए आपके पास अपना मेन डिवाइस का होना आवश्यक हैं |

यह भी पढ़े 

WhatsApps QR code

कैसे शेयर करें अपना नंबर

अगर आप अपना नंबर शेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एप्प खोलना होगा उसके बाद आपको स्क्रीन के ऊपर दाईं ओर तीन-बिंदु जो की मेनू का होता हैं उसपर क्लिक करना होगा | अब आप जब ड्रॉप-डाउन मेनू से, ‘सेटिंग्स’ पर टैप करेगे तो उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर सामने अ जाएगा | अब आपको आपके प्रोफाइल पेज के दाईं ओर, QR कोड आइकन दिकेहा जिसपर आपको क्लिक करना होगा | फिर आपको ‘माय कोड’ ऑप्शन में QR कोड दिखेगा |

अब आप इस कोड को किसी को भी शेयर कर सकते हैं या फिर उसके फ़ोन से स्कैन कर सकते हैं | वैसे तो क्यूआर कोड प्राइवेट होता है और अगर यह किसी के पास रहता हैं तो इससे यह मेसेज भेज सकता हैं | अगर आप इस क्यूआर कोड को रिसेट करना चाहते हैं तो आपको उसी सक्रीन पर तीन बिंदु मेनू पर क्लिक करना होगा | जहाँ आपको क्यूआर कोड ऑप्शन मिल जाता हैं आप वही से इसे रीसेट क्यूआर कोड चुनकर इसे रिसेट कर सकते हैं |

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

WhatsApp's Group Join Now
Telegram Group  Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular