Asia Cup 2023: अगर बात करे एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने की तो गेंदबाजों की टॉप 5 लिस्ट में कोई भी भारतीय बॉलर मौजूद नहीं हैं | अगर भारत के बॉलर की बात की जाएँ तो 3 विकेट के साथ रविन्द्र जडेजा 10वें स्थान पर तथा मोहम्मद सिराज 14वें स्थान पर मौजूद हैं | आइये अब जानते हैं की एशिया कप 2023 में टॉप 5 के लिस्ट में किन किन खिलाडी का नाम शामिल हैं |
यह भी पढ़े
- Gadgets: गंदी से गंदी चिमनी सिर्फ 10 रुपये में करें साफ, बस ये ट्रिक अपनाएं
- Asia Cup Super 4 : एक तो फ्री में, ऊपर से HD क्वालिटी के साथ! ऐसे देखें भारत-पाक मुकाबला