HomeEducationSSC Kya Hai: एसएससी द्वारा कौन कौनसी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है?...

SSC Kya Hai: एसएससी द्वारा कौन कौनसी परीक्षा आयोजित करवाई जाती है? जाने इसके सिलेबस, पात्रता और तयारी करने के बारे में

SSC Kya Hai: काफी स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में लगे हुए होते हैं। लेकिन काफी बार वह इस चीज से अनजान होते हैं कि जिस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं वह सच में है क्या? आज हम इस लेख में SSC के बारे में बात करने वाले और एसएससी से जुड़ी उन सभी प्रक्रियाओं के बारे में भी बात करेंगे जिनके बारे में अक्सर स्टूडेंट के मन में सवाल रहता है।

अक्सर ऐसे भी सवाल देखने को मिलते हैं जो बस स्टूडेंट पूछते हैं कि एसएससी की तैयारी कैसे की जा सकती है, एसएससी के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है और किस प्रोसेस के आधार पर एसएससी के लिए अप्लाई किया जा सकता है। चलिए आज हम आपके इन्हीं सवालों को थोड़ा आसान बना देते हैं और आप को समझाते हैं कि एसएससी क्या है और एसएससी के लिए किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है और आपको एसएससी की तैयारी कैसे करनी है?

SSC क्या है?

एसएससी का गठन 26 सितंबर 1997 में किया गया था। SSC ही सरकारी नौकरियों में भर्ती एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करवाता है। एसएससी को कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जा सकता है।

कर्मचारी चयन आयोग को केंद्र सरकार के द्वारा निर्धारित किए गए नियमों के अनुसार नियुक्त किया जाता है जो कि कर्मचारियों की भर्ती के लिए भारत सरकार के अधीनस्थ कार्यालय में से एक है।

SSC का फुल फॉर्म क्या है?

SSC को हम इंग्लिश में Staff Selection Commission कहते हैं, वहीं हिंदी में इसे कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है।

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा और उनके नाम

SSC विभिन्न विभाग विभागो और संगठनों में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित करता है जिसमें हर साल लाखों स्टूडेंट प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेते हैं। SSC के द्वारा जारी की जाने वाली कुछ विभिन्न परीक्षाएं इस प्रकार से है-

SSC CGL (Combined Graduate Level Examination)
SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level Exam)
SSC Steno (Stenographer C & D)
SSC JE (Junior Engineer)
SSC CAPF (Central Armed Police Force)
SSC JHT (Junior Hindi Translator)
SSC SI (Central Police Organization)
SSC Multitasking Staff
Selection Post
SSC GD Constable

SSC के लिए योग्यता

हर एसएससी प्रतियोगी परीक्षा में योग्यता उस पोस्ट के आधार पर रखी जाती है जिसके लिए स्टूडेंट को चयनित किया जा रहा है जिससे कि 10वीं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए अलग योग्यताएं देखी जाती है। वही एसएससी सीजीएल जैसी एग्जाम के लिए काफी अलग योग्यताएं देखने को मिलती है जिसमें ग्रेजुएट या अंडरग्रैजुएट होना भी शामिल है। विद्यार्थी की योग्यता जारी किए जाने वाले पदों के आधार पर निर्धारित की जाती है।

SSC के लिए उम्र सीमा 18 से लेकर 32 वर्ष तक होती है। अगर आप एसएससी की योग्यता के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सीधे ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। एसएससी एग्जाम से पहले विभिन्न पदों को लेकर और योग्यताओं को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी करता है।

SSC का सिलेबस

जो स्टूडेंट एसएससी की तैयारी करने के बारे में सोच रहे हैं या अभी तैयारी कर रहे हैं उन्हें एसएससी के सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरूरी है। जब आप सिलेबस के बारे में एक बार अच्छे से समझ लेते हैं तब आपको एसएससी की तैयारी करने में और भी ज्यादा आसानी हो जाती है।

एसएससी के सिलेबस और प्रक्रिया की जानकारी होना हर स्टूडेंट के लिए काफी जरूरी है। जैसे कि टायर 1, टायर 2, टायर 3. एसएससी के सिलेबस की जानकारी आप एग्जांपल के साथ आसानी से देख सकते हैं-

S.N. Section Number of Question Total Marks Total Time
1 General Intelligence and Reasoning 25 50 Time 60 minutes for all.
2 General Awareness 25 50 Time 60 minutes
3 Quantitative Aptitude 25 50 Time 60 minutes
4 English Comprehension 25 50 Time 60 minutes

Quantitative Aptitude

SSC CGL की तैयारी करने वाले हर स्टूडेंट को यह पता होना चाहिए कि आपके लिए यहां Maths बहुत ही महत्वपूर्ण विषय बन जाता है जिसकी तैयारी आपको बहुत ही ध्यान से करनी चाहिए। एसएससी सीजीएल में मैच एक ऐसा विषय है जिसकी तैयारी सबसे ज्यादा करनी होती है और जिस में विद्यार्थी सबसे ज्यादा समय देना पसंद करते हैं। यहां नीचे हम Math के कुछ टॉपिक्स बता रहे हैं जिन पर आपको विशेष ध्यान देना है।

  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज
  • नियमित बहुभुज
  • वृत्त
  • प्रिज्म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलिंडर
  • स्क्वेयर
  • हाइट्स एंड डिस्टेंस
  • हिस्टोग्राम
  • फ़्रेक्वेंसी पॉलीगॉन
  • बार डायग्राम और पोज़ चार्ट
  • हेमिसफ़ेरेस
  • समानता चतुर्भुज
  • त्रिकोणीय या चतुष्कोणीय के साथ नियमित रूप से पिरामिड
  • त्रिकोणमितीय अनुपात
  • डिग्री और रेडियन माप
  • मानक पहचान
  • पूरक कोण
  • दशमलव
  • अंश और संख्या
  • लाभ और हानि
  • छूट
  • भागीदारी व्यवसाय
  • मिश्रण और दायित्व
  • समय और दूरी
  • समय और कार्य
  • प्रतिशत के बीच संबंध
  • अनुपात और अनुपात
  • वर्गमूल
  • एवरेज
  • ब्याज
  • स्कूल बीजगणित और प्राथमिक सार्ड्स की मूल बीजगणितीय पहचान
  • रेखा बिंदुओं के रेखांकन आदि.

General Intelligence & Reasoning

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसमें कई तरह के प्रश्न होते हैं जिसमें मौखिक और गैर मौखिक दोनों तरह के प्रश्न शामिल है। इस तरह के प्रश्न में आपको काफी ध्यान पूर्वक पढ़ना होता है। यह कुछ ऐसे टॉपिक है जिसमें आप सिर्फ अंदाजा नहीं लगा सकते बल्कि आपको बहुत ही सटीकता से प्रश्नों को हल करना पड़ता है। रिजनिंग एक बहुत ही महत्वपूर्ण टॉपिक होता है जिसमें काफी लोग हार मान जाते हैं। चलिए कुछ मुख्य टॉपिक हम आपको नीचे बता रहे हैं जिन पर आपको ज्यादा ध्यान देना है-

  • अनुरूपता
  • समानता और अंतर
  • अंतरिक्ष दृश्य
  • स्थानिक अभिविन्यास
  • समस्या समाधान
  • विश्लेषण
  • निर्णय
  • निर्णय लेना
  • दृश्य
  • स्मृति
  • भेदभाव
  • अवलोकन
  • संबंध अवधारणाएं
  • अंकगणितीय तर्कशास्त्र और लौकिक चमत्कार
  • लाक्षणिक वर्गीकरण
  • अंकगणितीय संख्या
  • श्रृंखला गैर-मौखिक श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • कथन का निष्कर्ष
  • तर्कशास्त्रशास्त्रीय तर्क
  • आंकड़ों का पैटर्न- तह और पूरा करना
  • अनुक्रमण
  • पता मिलान
  • तारीख और शहर का मिलान
  • केंद्र कोड
  • रोल नंबर का वर्गीकरण
  • छोटे और बड़े अक्षर / नंबर कोडिंग
  • डिकोडिंग और वर्गीकरण
  • एंबेडेड आंकड़े
  • गंभीर सोच
  • भावनात्मक बुद्धिमता आदि.

English language Study tips

इंग्लिश एक ऐसा टॉपिक है जो सभी जगह की उपयोगी होता है। आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हो, भले ही इंग्लिश हमारी फर्स्ट लैंग्वेज नहीं है फिर भी इसकी एग्जाम में बहुत ही अहम भूमिका है। यह एसा विषय है जो कॉन्पिटिटिव एग्जाम में तो जरूरी है ही बल्कि हमारे दैनिक जीवन में भी बहुत उपयोगी होता है। एसएससी के लिए हम कुछ ऐसे इंग्लिश टॉपिक सबको बताने वाले हैं जो आपके लिए काफी जरूरी साबित हो सकते हैं। इनका ध्यान पूर्वक पालन करे –

  • वाक्यांश और मुहावरे
  • एक शब्द प्रतिस्थापन
  • वाक्य सुधार
  • त्रुटि खोलना
  • रिक्त स्थान भरो
  • वर्तनी सुधार
  • पढ़ना समझ
  • पर्यायवाची – विलोम शब्द
  • सक्रिय निष्क्रिय
  • वाक्य सुधार
  • क्लोज टेस्ट आदि

General Awareness

जनरल अवेयरनेस यानी कि सामान्य ज्ञान एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय जिसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना है। यह पाठकों के लिए काफी आसान विषय है और साथ ही उच्च स्कोरिंग वाला भी है। इसलिए आप इस पर अधिक मेहनत कर सकते हैं। यहां पर जनरल नॉलेज और साइंस से रिलेटेड कई प्रश्न मौजूद होते हैं। एसएससी एग्जाम में साइंस एक्शन के अंदर बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और कंप्यूटर से रिलेटेड सवाल पूछे जाते हैं।

सामाजिक विज्ञान से रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक आपको यहां नीचे दिए गए हैं-

  • इतिहास
  • संस्कृति
  • भूगोल
  • आर्थिक दृश्य
  • सामान्य नीति वैज्ञानिक अनुसंधान
  • प्रश्न विज्ञान
  • करंट अफेयर
  • पुस्तक के लेखक
  • खेल
  • योजनाएं
  • महत्वपूर्ण दिन
  • पोर्टफोलियो आदि

Different Ways to Prepare for SSC

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के विभिन्न तरीके होते हैं। लेकिन जब आप एसएससी की तैयारी करते हैं तो यहां पर दो तरीके सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाते हैं – पहला एसएससी के दृष्टिकोण से और दूसरा एग्जाम के दृष्टिकोण से।

हमारे कहने का मतलब है कि यहां पर आपको दोनों पहलुओं को ध्यान से समझना जरूरी है। जब आप एसएससी की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले आपको एसएससी को लेकर सभी प्रश्नों को हल करना होता है क्योंकि एक तरफ से आपके लिए एग्जाम में कुछ भी आ सकता है। इसलिए सबसे जरूरी है कि पहले 6 महीने आप सिर्फ एसएससी को लेकर ही तैयारी करें यह सोच कर कि कुछ भी आ सकता है।

इसके बाद अंतिम 6 महीने आप उन प्रश्नों की तैयारी कर सकते हैं जो एसएससी में पूछे जाने वाले हैं या पूछे जा सकते हैं। इसके लिए आपको कोचिंग इंस्टीट्यूशन में समझा दिया जाएगा। फिर भी हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनसे आप आसानी से एसएससी की तैयारी करने के तरीके को समझ सकते हैं-

  • एग्जाम सिलेबस और पैटर्न को समझें
  • टाइम टेबल बनाएं
  • स्टडी मटेरियल कलेक्ट करें
  • कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें
  • न्यूज़पेपर जनरल नॉलेज पर ध्यान दें
  • इंटरनेट के हेल्पलाइन यूट्यूब पर स्टडी करें
  • पिछले वर्ष के पेपर को हल करें
  • स्वास्थ्य को बेहतर रखें दिमाग पर अधिक जोड़ना दें
  • सही रणनीति बनाएं
  • रोजाना प्रैक्टिस करें

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको बहुत ही आसानी से समझाया है कि आप एसएससी की तैयारी किस तरह से कर सकते हैं। साथ ही एसएससी के लिए किन पहलुओं को जानना सबसे ज्यादा जरूरी है। साथ ही एसएससी के सिलेबस के बारे में भी हमने यहां पर आपको बताया है।

Read Also-

WhatsApp's Group
Join Now
Telegram Group  Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular