Sunny Deol : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की रिलीज हुई फिल्म ग़दर 2 की वजह से लंबे समय बाद यह बॉक्स ऑफिस पर सफलता का आनंद ले रहे है | उनकी फिल्म ग़दर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर काफी हंगामा मचाया हुआ हैं और यह फिल्म अब तक 500 करोड़ कम चुकी हैं | इतनी कमी कर इस फिल्म ने अब तक काफी सारे रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है | फिल्म की इस सफलता को देख कर सनी देओल (Sunny deol ) भी सातवें आसमान पर पहुँच चुके हैं |
यह भी पढ़े
- Sarso Tel Ki Kimat: ब्रेड पकौड़ा बनाना हुआ सस्ता, सरसों तेल के दाम चौपट, जानें 1 लीटर का रेट
- SWIFT J0230: वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में देखा एक नया तारा, मगर ब्लैक-होल के मुंह में समा रहा, आकार में है सूर्य के बराबर

इस फिल्म के कारण हर किसी के दिमाग में तारा सिंह ही नजर आ रहे हैं | अब सनी देओल का एक पुराना विडियो भी सामने आ रहा हैं जो की सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ हैं जिसमे वह अपने फेंस के सामने रोते हुए नज़र आ रहे हैं | दरअसल इस विडियो को बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर खुद ही शेयर किया हैं जिसके बाद से उनके फेंस इनके इस वीडियो पर काफी लव रियेक्ट दे रहे हैं |
उनके इस वायरल वीडियो को देखकर उनके चाहने वाले बहुत ही खुश नज़र आ रहे हैं, इसके साथ ही उनके फेंस बहते हुए आंसू को देखकर भावनात्मक भी नजर आ रहे हैं | सनी देओल द्वारा शेयर किये गए इस विडियो में उनके फेंस के साथ साथ बॉलीवुड के सितारों ने भी काफ़ी कमेंट किये हैं | इस विडियो पर इस फिल्म की अभिनेत्री सकीना यानी कि अमीषा पटेल ने कमेंट बॉक्स में लिखा है हमारी इंडस्ट्री के सबसे विनम्र सुपरस्टार और पूरा देश उन्हें प्यार करता है |
यह भी पढ़े
- G-20 से पहले पूर्व PM मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात, देशभर में चर्चा
- Chandrayaan: अंतरिक्ष में महाशक्तियों को चुनौती देता यह नन्हा मुल्क, किए चौंकाने वाले काम, भारत को भी देता है मदद
वही इनके इस वायरल विडियो में उनके भाई एक्टर बाबा निराला बॉबी देओल ने रिएक्ट किया है और लव यू भैया कहा हैं | इसके अतिरिक्त इस फिल्म के प्रोड्यूसर डायरेक्टर बोनी कपूर ने लिखा हैं की दुनिया जानती है कि आप बहुत सेंसिटिव है क्योंकि आप बेहद भले इंसान हैं | दरअसल यह वायरल होने वाला विडियो एक प्रोमो है | सामने आये हुए इस प्रोमो में आप बॉलीवुड एक्टर सनी देओल जब मंच पर दर्शकों के बीच में आते हैं तो लोग उनका स्वागत करते हैं और उनके सम्मान में तालियां बजाते हैं यह देख सकते हैं |
इसके बाद जब सनी अपनी कुर्सी पर बैठते हैं और थोड़ी देर में उनकी आखों में पानी आ जाता हैं | इसके बाद होस्ट के इतना कहते ही वो खुद को संभाल नहीं पाते हैं और अपना सिर पकड़े हुए जोर-जोर से रोने लगते हैं | जिसके बाद वो खुद को संभालते हुए लोगों से कहते हैं की जिस तरह से इन लोगों को खुश देख रहा हूँ, जिस वजह से यह खुश हो रहे हैं | यह यकीन नहीं हो रहा हैं यह सब मेरी वजह से खुश हैं और मैं इसके लायक हूँ या नहीं |