HomeSportsT20 Cricket: टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इन देशों ने डाले हैं सबसे...

T20 Cricket: टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के इन देशों ने डाले हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर, जानें भारतीय टीम का स्थान

T20 Cricket: क्या आपको पता हैं की T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालनेमदन वाली टीम कौन सी हैं |और किस टीम ने अभी तक कितना मेडन ओवर डाले हैं और तो ओ किस मेडन ओवर डालने में कौन सीं का कौन सा स्थान हैं आइये जानते हैं |

यह भी पढ़े 

T20 Cricket

जाने टीम के ज्यादा मेडन ओवर के बारे में 

  • 8. इंग्लैंड ( England) – 26 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो आठवे नंबर पर टीम इंग्लैंड आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 26 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 26 मेडन ओवर डालने में इंग्लैंड  के टीम ने कुल 173 मैच खेले हैं जिनमे से इंग्लैंड के टीम ने 90 में जीत और 75 में हार का सामना करना पड़ा है।

  • 7. न्यूजीलैंड ( Newzealand) – 29 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो सातवें नंबर पर टीम न्यूजीलैंड आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 29 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 29 मेडन ओवर डालने में न्यूजीलैंड  के टीम ने कुल 196 मैच खेले हैं जिनमे से न्यूजीलैंड के टीम ने 100 में जीत और 81 में हार का सामना करना पड़ा है।

  • 6. साउथ अफ्रीका ( South Africa) – 29 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो छठे नंबर पर टीम साउथ अफ्रीका आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 29 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 29 मेडन ओवर डालने में साउथ अफ्रीका के टीम ने कुल 168 मैच खेले हैं जिनमे से साउथ अफ्रीका के टीम ने 95 में जीत और 69 में हार का सामना करना पड़ा है।

  • 5. ऑस्ट्रेलिया ( Australia) – 31 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो पांचवे नंबर पर टीम ऑस्ट्रेलिया आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 31 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 31 मेडन ओवर डालने में ऑस्ट्रेलिया के टीम ने कुल 174 मैच खेले हैं जिनमे से ऑस्ट्रेलिया के टीम ने 91 में जीत और 76 में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े

T20 Cricket

  • 4. श्रीलंका ( Sri Lanka) – 33 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो चौथे नंबर पर टीम श्रीलंका आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 33 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 33 मेडन ओवर डालने में श्रीलंका के टीम ने कुल 179 मैच खेले हैं जिनमे से श्रीलंका के टीम ने 79 में जीत और 94 में हार का सामना करना पड़ा है।

  • 3. बांग्लादेश ( Bangladesh) – 33 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो तीसरा नंबर पर टीम बांग्लादेश आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 33 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 33 मेडन ओवर डालने में बांग्लादेश के टीम ने कुल 173 मैच खेले हैं जिनमे से बांग्लादेश के टीम ने 56 में जीत और 93 में हार का सामना करना पड़ा है।

  • 2. पाकिस्तान ( Pakistan) – 49 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो दुसरे नंबर पर टीम पाकिस्तान आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 49 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 49 मेडन ओवर डालने में पाकिस्तान के टीम ने कुल 223 मैच खेले हैं जिनमे से पाकिस्तान के टीम ने 134 में जीत और 80 में हार का सामना करना पड़ा है।

  • 1. भारत ( India) – 59 बार

अगर T20 में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाली टीम की बात करे तो पहले नंबर पर टीम इंडिया आती हैं जिन्होंने अभी तक कुल 59 मेडन ओवर डालने वाली टीम हैं | 59 मेडन ओवर डालने में इंडिया के टीम ने कुल 206 मैच खेले हैं जिनमे से इंडिया के टीम ने 131 में जीत और 66 में हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

WhatsApp's Group Join Now
Telegram Group  Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular