Asia Cup: एशिया कप 2023 के सुपर 4 का आज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच संपन्न होना हैं | एशिया कप के सुपर 4 में भारत का यह पहला मैच हैं वही बाबर आजम की टीम पाकिस्तान का यह दूसरा मैच हैं | कल के हुई मैच में श्री लंका ने बाग्लादेश को 21 रनों से हराया था जिसके बाद सुपर 4 में बांग्लादेश का यह लगातार दूसरी हार हैं | इससे पहले मैच में पाकिस्तान से बाग्लादेश को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी |
कैलकुलेशन के हिसाब से अगर आज भारत पाकिस्तान को हरा देती हैं तो बांग्लादेश की टीम इस टूर्नामेंट से बहार हो जाएगी | इससे पहले नेपाल और अफगानिस्तान ग्रुप राउंड से आगे नहीं बढ़ सके थे और अब बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली तीसरी टीम बनेगी |
यह भी पढ़े
- भारतीय टीम को Asia Cup के सुपर 4 राउंड में खेलने हैं कुल 3 मुकाबले, जानें सभी मुकाबलों की तारीख और दिन
- World Cup 2023 से पहले ही Muttiah Muralitharan ने भारतीय टीम को लेकर कह दी बड़ी बात, जानकार आ जाएगा मजा
अगर आज के मैच सुपर 4 में भारत पाकिस्तान को हरा देती हैं तब भारत के पास 2 अंक हो जायेंगे वही पाकिस्तान के पास पहले से 2 अंक मौजूद हैं | दूसरी तरफ श्री लंका के पास भी 2 अंक हैं लेकिन इसके अलावा बांग्लादेश के पास 2 मैचों के बाद कोई भी अंक मौजूद नहीं हैं | अब श्री लंका को अगले 2 मैच भारत और पाकिस्तान से खेलने हैं | श्री लंका का बची दूसरा मैच भारत के साथ 12 सितम्बर को तथा पाकिस्तान के साथ तीसरा मैच खेलेगी |
इस मैच में किसी भी टीम को जीत मिली तो उसके 4 अंक हो जाएंगे. जबकि बांग्लादेश की टीम 4 अंक तक नहीं पहुंच सकेगी | मालूम हो कि बांग्लादेश की टीम अब तक एशिया कप का खिताब नहीं जीत सकी है | अगर बात करे भारत की तो कई बार उसे बांग्लादेश से चुनौती मिली हैं | बांग्लादेश के खिलाड़ी मैदान पर कई बार भारतीय खिलाड़ियों के साथ विवाद भी कर चुके हैं
यह भी पढ़े
- भरी भीड़ के सामने हाथ जोड़कर रोने लगे Sunny Deol , कहा मैं आपके प्यार के लायक नहीं..!
- G20 Summit 2023 Live: G20 सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने कंट्री प्लेट पर INDIA बदलकर लिखा गया भारत
14 को पाक का अंतिम मैच
अगर एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान के मैच की बात करे तो 14 सितम्बर को अपने अंतिम मुकाबला श्री लंका के साथ खेलेगी | इस टूर्नामेंट म यह दोनों टीम का आखिरी मुकाबला होगा | यदि भारत से दोनों टीम हार जाती हैं, तो दोनों के 2-2 मैच के बाद 2-2 अंक रहेंगे. यह मैच जीतने वाली टीम 4 अंक तक पहुंच जाएगी. ऐसे में 2 टीमों का अब 4 अंक तक पहुंचना तय हो जाएगा, बशर्ते आज भारतीय टीम पाकिस्तान को हरा दे
यह भी पढ़े
- Sarso Tel Ki Kimat: ब्रेड पकौड़ा बनाना हुआ सस्ता, सरसों तेल के दाम चौपट, जानें 1 लीटर का रेट
- SWIFT J0230: वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में देखा एक नया तारा, मगर ब्लैक-होल के मुंह में समा रहा, आकार में है सूर्य के बराबर
- G-20 से पहले पूर्व PM मनमोहन सिंह ने मोदी सरकार को लेकर कह दी बड़ी बात, देशभर में चर्चा
- Chandrayaan: अंतरिक्ष में महाशक्तियों को चुनौती देता यह नन्हा मुल्क, किए चौंकाने वाले काम, भारत को भी देता है मदद
- Gadgets: गंदी से गंदी चिमनी सिर्फ 10 रुपये में करें साफ, बस ये ट्रिक अपनाएं
- Asia Cup Super 4 : एक तो फ्री में, ऊपर से HD क्वालिटी के साथ! ऐसे देखें भारत-पाक मुकाबला
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!