UPI Using ATM: भारत देश ने अपना पहला यूपीआई एटीएम को लांच कर दिया हैं | यह लॉन्च दरअसल हिताची लिमिटेड की सहायता से कंपनी हिताची पेमेंट सर्विसेज ने यूपीआई एटीएम को देश में लॉन्च किया हैं | इसकी मदद से अब आप बिना किसी डेबिट या फिर UPI के बिना भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं |
यह सुविधा देश के नागरिक के लिए प्रदान किया गया हैं | यह सुविधा नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से यूपीआई का व्हाइट लेबल एटीएम के रूप में इसे पेश किया गया है | यह ATM यूजर्स को मल्टीपल खाते से UPI के द्वारा भुगतान करने की सहुलियत जनता को प्रदान की गयी हैं |
यह भी पढ़े
- Vicky Kaushal Reacts On National Awards: अल्लू अर्जुन को मिला पुष्पा के लिए नेशनल अवॉर्ड, ‘उधम सिंह’ विक्की कौशल रह गए पीछे
- India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच चरम पर तनाव, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
धोखाधड़ी रोकने में होता है मददगार
जारी किया गया यूपीआई एटीएम नॉन बैंकिग संस्थाओं की तरफ से संचालित किया जा रहा हैं | यह सिर्फ एक नया अनुहाव ही नहीं हैं बल्कि बैंकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर और पैसा निकालने की सीमा को भी यह बढ़ा देगी | इसके अलावे आपको UPI एटीएम को कार्ड स्किमिंग जैसे फाइनेंशियल धोखधड़ी को रोकने की दिशा में भी यह एक सकारात्मक उपाय के रूप में देखा जा रहा है |
यह भी पढ़े
- PMAY: केंद्र सरकार लोगो को घर बनाने के लिए दे रही हैं सब्सिडी, ऐसे उठाये इस योजना का पूरा लाभ
- Monsoon Forecast: 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट…. आंधी-मूसलाधार बारिश सुन घबराये लोग, अगले 24 घंटे में मचेगी तबाही

कैसे काम करेगा यूपीआई एटीम काम
आकी जानकारी के लिए हम आपको यह बता दें कि सरकार की तरफ से इसको लेकर एक विडियो शेयर किया गया हैं | इस वीडियो में आप साफ़ तौर पर यह देख सकते हैं यूपीआई एटीएम को एक टच पैनल के रूप में देखा जा सकता है | इसके दाहिनें तरफ UPI कार्डलेस कैश पर टैप करने के लिए एक विंडो खुलेगा जिसमे कैश की राशि निकालने जैसे 100 रुपये, 500 रुपये, 1000 रुपये और 2000 रुपये के ऑप्शन प्रदान किये गए हैं |
कैश का सिलेक्शन करने के बाद आपको क्यूआर कोड का ऑप्शन मिलेगा | जिसके बाद आपको इसमें स्कैन करना होगा | अगर आप कोड को स्कैन कर लेते हैं तो उसके बाद आप बैंक खाते का चुनाव करके कंफर्म पर क्लिक कर दें जिसके बाद से आप एटीएम से पैसा आसानी से निकल सकते हैं |
यह भी पढ़े
- भारतीय अंजू को पकिस्तान में आने लगी भारत की याद, क्या अंजू आएगी वापस भारत ?
- Online Aadhaar Card: घर बैठे बनवाये अपने बच्चो का आधार कार्ड , जानें पूरी प्रक्रिया
- iPhone 15 Pro Max: मार्केट में आ गया 24K सोने से बना है Apple Logo, कीमत सुन कर हो जायेगे फ्रीज
- युवराज सिंह ने आज के ही दिन अंग्रेजों की कर दी थी खटिया खड़ी, 1 ओवर में छक्के लगाकर मचाई खलबली
- Sarkari Yojana: अब उज्जवल बनेगा किसानो का बुढ़ापा, हर हर महीने देगी इतना रुपया पेंशन
- Gold Price Today: जल्दी खरीद ले सोना …नहीं तो बहुत पछतायेंगे ….सोने के दामो में आया उछाल, जाने 10 ग्राम का भाव
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!