यशोभूमि : 17 सितंबर 2023 को अपने जन्मदिवस के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा उपहार देने वाले हैं | देश के पीएम मोदी कल दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि नामक इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर को राष्ट्र को समर्पित करने वाले हैं |
फिलहाल इस सेण्टर का पहला फेज ही बनकर तैयार हुआ हैं | इस हॉल में लगभग 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता हैं, इस कन्वेंशन सेंटर को पूर्ण रूप से तैयार होने में मार्च 2025 तक का समय लग सकता हैं, लेकिन उससे पहले इसे चरणबद्ध तरीके से आयोजनों के लिए खोला जाएगा | तो आइये अब हम आपको यशोभूमि से जुडी कुछ बाते बताते हैं |
यह भी पढ़े
- CTET Answer Key 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
- धरती पर मौजूद हैं एलियंस? छिड़ गई बहस, NASA की रिपोर्ट से हैरान दुनिया, जानें अब क्या हुआ नया दावा
1) इसके अधिकारियों की तरफ से यह बताया गया हैं की यह 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला हुआ हैं | यहाँ देश भर की सबसे बड़ी बैठकें, सम्मेलन और प्रदर्शनियां सुविधाओं से इसको भरपूर बनाया जाएगा |
2) इस यशोभूमि में कुल 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल हैं जिसमे कुल 11,000 प्रतिनिधि बैठ सकते हैं | यह 73 हजार वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में बने कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार और ग्रैंड बॉलरूम भी मौजूद हैं | इसके साथ ही साथ कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी एलईडी भी लगाई जाएगी |
3)अधिकारियों की तरफ से यह कहा हैं की यशोभूमि जब पूर्ण रूप से बनकर तैयार हो जाएगा तो यह एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बन जाएगा जिसकी क्षमता दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भरत मंडपम से भी दोगुना हो जाएगा |
यह भी पढ़े
- Asia Cup 2023 में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं शामिल
- Airtel Vs Jio: दोनों में 84 दिनों की वैलिडिटी लेकिन बेनिफिट में है ये सबसे आगे, मिलेगा 15+ OTT का फायदा
4) इसको पूर्ण रूप से तैयार करने में कुल 25,703 करोड़ रूपए लगे हैं इसकी प्रथम चरण की लागत 5400 करोड़ रुपये है | इसके पहले चरण में तैयार कन्वेंशन सेंटर, दो एग्जीबिशन हॉल, 13 कांफ्रेंस रूम तैयार किए जा चुके हैं |
5) यशोभूमि के दूसरे चरण में तीन एग्जीबिशन कॉम्प्लेक्स, होटल, रिटेल और ऑफिस को तैयार किया जाएगा | इसके साथ ही ऑडिटोरियम की क्षमता 6000 लोगों की है तथा इंडोर पार्किंग की क्षमता 28608 है |
6) यशोभूमि के कन्वेंशन सेण्टर के प्लेनरी हॉल में 6000 लोग एक साथ बैठ सकते हैं | इसके साथ ही इस हॉल का ऑडिटोरियम भारत का सबसे आधुनिक ऑटोमेटेड सीटिंग सिस्टम होगा | इसके साथ ही यह लकड़ी की फ्लोरिंग और दीवारों के पैनल्स यहां आने वालों को एक विश्व स्तरिय अनुभव प्रदान करेगे |
यह भी पढ़े
- Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: इन दोनों में कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेहतर, यहां ठीक से समझें
- Dark Circles Treatment: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान तो जल्द अपनाइए घरलू उपाय, आयेगे बहुत काम
- Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के बारे में जान लें 10 जरूरी नियम? पहली बार व्रत करने वाले जरुर पढ़े
- 1928 to 2008 तक, 80 साल में एक ही फिल्म का 9 बार बना रीमेक, दिलीप कुमार-शाहरुख खान की चमकी थी किस्मत
- Post Office की शानदार स्कीम, मात्र 50 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 35 लाख
- Birth Certificate Update: अक्टूबर से लागू हो जाएगा ये नियम, सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट से होंगे आधार से लेकर डीएल तक काम