Anjali Ameer Mammootty Movie: आयुष्मान खुराना जो की ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अपनी च्वॉइस से लड़की बनकर हिट हुए हैं | वही दूसरी तरफ साउथ सिनेमा में एक एक्ट्रेस जो की मज़बूरी के कारण उन्हें लड़की बनना पड़ा था | हालांकि, जब यह अपना जेंडर चेंज करवाकर लड़का से लड़की बनी टी इसके साथ इनकी किस्मत भी बदल चुकी हैं | इन्होने अपनी डेब्यू फिल्म में सुपरस्टार ममूटी के साथ लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले किया जिसके बाद यह रातों रात में स्टार बन गयी हैं |
यह भी पढ़े
- CTET Answer Key 2023: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, जानें कैसे कर सकते हैं चेक
- धरती पर मौजूद हैं एलियंस? छिड़ गई बहस, NASA की रिपोर्ट से हैरान दुनिया, जानें अब क्या हुआ नया दावा
इस फिल्म में इन्होने सुपरस्टार ममूटी की पत्नी का किरदार निभाया था | एक्ट्रेस अंजलि अमीर (Anjali Ameer) जो की जेंडर चेंज करने से पहले जमशीर नाम से मशहूर थी | यह बिग बॉस मलयालम से लोकप्रिय बन गयी हैं | इन्होने 20 साल की उम्र में ही अपना जेंडर बदलवाने का फैसला किया था क्योकि यह सबसे पहली ट्रांस वुमन हैं, जिन्होंने फिल्म में लीड रोल निभाया है | वे अपनी पहली ही डेब्यू तमिल फिल्म ‘Peranbu’ में सुपरस्टार ममूटी की पत्नी के रोल में दिखी थीं |
ट्रांसवुमन अंजलि अमीर की जिंदगी जेंडर बदलवाने से पहले बहुत ही मुश्किल में थी | उन्होंने अपने घर पर ही किसी को अपनी असली पहचान उजागर नहीं होने दी थी | इन्होने अपने ‘ईटाइम्स’ में दिए गए इंटरव्यू में बताया था कि लोग उनकी स्त्रीत्व को गड़बड़ी मानते थे और यह भी कहते थे की उन्हें हारमोन ट्रीटमेंट की जरूरत है | इसके अलावा उन्हें अपने आस पास के लोग भी बहुत शर्मिंदा करते थे और बहुत सताते थे |
यह भी पढ़े
- Asia Cup 2023 में इन गेंदबाजों ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, लिस्ट में एक भी भारतीय नहीं शामिल
- Airtel Vs Jio: दोनों में 84 दिनों की वैलिडिटी लेकिन बेनिफिट में है ये सबसे आगे, मिलेगा 15+ OTT का फायदा
इसके बाद अंजलि ने आगे यह कहा की ‘मैं काउंसलिंग के लिए किसी के पास नहीं गई, क्योंकि मुझे यकीन था कि मैं एक लड़की हूं और मुझे सिर्फ लड़की का शरीर चाहिए था | इसलिए मैं 10 साल की ही उम्र में भाग गयी | अगर यह सभी आज की बात होती तो मैं ऐसा कभी नहीं करती | अंजलि अमीर का जन्म 4 नवंबर 1995 को केरल राज्य के कोझिकोड में हुआ था |
उन्होंने ‘Peranbu’ के अलावा ‘Ammu’ और ‘ Suvarna Purushan’फिल्म में भी काम किया हैं | अगर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हम बात करें तो इन्होने अपने डेब्यू फिल्म ‘Peranbu’ जो की 4 करोड़ में बनी थी,और यह फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस से 7.2 करोड़ रुपये कमाए हैं | यह फिल्म एवरेज ही रही थी लेकिन अंजलि ने अपने रोल से लोगों के बीच काफी फेमस हो गयी |
यह भी पढ़े
- Honor 90 5G Vs Moto Edge 40: इन दोनों में कौन सा स्मार्टफोन खरीदना है बेहतर, यहां ठीक से समझें
- Dark Circles Treatment: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान तो जल्द अपनाइए घरलू उपाय, आयेगे बहुत काम
- Hartalika Teej 2023: हरतालिका तीज के बारे में जान लें 10 जरूरी नियम? पहली बार व्रत करने वाले जरुर पढ़े
- 1928 to 2008 तक, 80 साल में एक ही फिल्म का 9 बार बना रीमेक, दिलीप कुमार-शाहरुख खान की चमकी थी किस्मत
- Post Office की शानदार स्कीम, मात्र 50 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 35 लाख
- Birth Certificate Update: अक्टूबर से लागू हो जाएगा ये नियम, सिर्फ बर्थ सर्टिफिकेट से होंगे आधार से लेकर डीएल तक काम
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!