Asia Cup Super 4 Round: एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को रविवार के दिन भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच महा मुकाबले की शुरूआत हुई | भारत और पाकिस्तान के इस मैच में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतकर पहले बोल्लिंग करने का निर्णय लिया |
वही भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करनी मैदान में उतरी और उसे पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर ही खेल पायी | उसके बाद मैच को बारिश की वजह से रोक दिया गया जिसके बाद बारिश ने इस मैच को दुबारा शुरू नहीं होने दिया और यह मुकाबला को अगले दिन यानी रिजर्व डे पर टाल दिया गया | अब यह रिजर्व डे भारतीय टीम की परेशानी में इज़ाफा कर सकता है।
यह भी पढ़े
- PM KISAN YOJANA से जुड़े लोगों की चमकी किस्मत! 15वीं किस्त आई ऐसी न्यूज कि खिला चेहरा
- Asia Cup से आज तीसरी टीम हो जाएगी बाहर, टीम इंडिया को करना होगा एक काम, निशाने पर 2 ‘दुश्मन’

क्या है इसका कारण?
एशियन क्रिकेट काउंसिल Asian Cricket Council की तरफ से कल के भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले रिजर्व डे का ऐलान कर यह बताया गया था कि अगर बारिश के कारण तय दिन पर मुकाबला पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन का मुकाबला फिर वही से शुरुआत की जायेगी, जहाँ पर लास्ट दिन उस मैच को रोका गया था | 10 सितम्बर रविवार के दिन कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को अब 11 सितंबर, सोमवार दोपहर 3:00 बजे से दोबारा शुरू किया जाएगा |
यह भी पढ़े
- Long Range EVs: इतनी बेहतरीन हैं ये Electric Cars, सिंगल चार्ज पहुंचा देगी दिल्ली से देहरादून
- G20 Summit 2023: 4100 करोड़ खर्च, 29 देशों का जुटान, G-20 सम्मेलन से भारत को क्या मिलेगा..??
वर्ष 2021 में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत ने न्यूज़ीलैंड की टीम के खिलाफ खिताबी मुकाबला खेला था, और इस मैच में भी बारिश की वजह से मैच को मुकाबले में छठे दिन को रिजर्व डे रखा गया था, जिसमे भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था |
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप मैच के मुकाबले में पहला और चौथा दिन बारिश के कारण मैच रद्य कर दिया गया था, जिसके कारण से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने रिजर्व डे पर मुकाबले को कराने का फैसला किया था, लेकिन यह रिज़र्व डे हमारे भारतीय टीम के लिए अच्छा साबित नहीं हुई थी |
वही एशिया कप के कल के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा हैं और अब अगर रिज़र्व डे की वजह से इस मैच में इंडियन टीम को हार का सामना करना पड़ता हैं तो इससे टीम इंडिया को नुक्सान उठाना पड़ सकता हैं |
यह भी पढ़े
- भारतीय टीम को Asia Cup के सुपर 4 राउंड में खेलने हैं कुल 3 मुकाबले, जानें सभी मुकाबलों की तारीख और दिन
- World Cup 2023 से पहले ही Muttiah Muralitharan ने भारतीय टीम को लेकर कह दी बड़ी बात, जानकार आ जाएगा मजा
- भरी भीड़ के सामने हाथ जोड़कर रोने लगे Sunny Deol , कहा मैं आपके प्यार के लायक नहीं..!
- G20 Summit 2023 Live: G20 सम्मेलन की बैठक में पीएम मोदी के सामने कंट्री प्लेट पर INDIA बदलकर लिखा गया भारत
- Sarso Tel Ki Kimat: ब्रेड पकौड़ा बनाना हुआ सस्ता, सरसों तेल के दाम चौपट, जानें 1 लीटर का रेट
- SWIFT J0230: वैज्ञानिकों ने आकाशगंगा में देखा एक नया तारा, मगर ब्लैक-होल के मुंह में समा रहा, आकार में है सूर्य के बराबर