Jio AirFiber Launched: रिलायंस की तरफ से जियो ने AirFiber लांच कर दिया हैं | अभी जिओ कंपनी की तरफ से भारत के 8 शहरों में इसे लांच कर दिया गया हैं | भारत के वे 8 शहर हैं- दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, कोलकाता, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और पुणे, इन सभी शहरों में कोम्पन्यिरफ से एयर फाइबर को लॉन्च कर दिया गया हैं |
अब आप लोगों के मन में यह साल जरुर आएगा की पहले से ही जब जियो फाइबर मौजूद है तो जियो एयर फाइबर लाने की जरूरत ही क्या पड़ी ? इसमें अलग क्या हैं ? इसको लेना चाहिए या नहीं ? आइये आपके मन में उठे सभी प्रशनों का हल जानते हैं |
यह भी पढ़े
- चंद्रयान 3 : हुआ चंद्रमा पर दिन, लैंडर और रोवर के स्लीप मोड पर मिली ताजा खबर
- Smartwatches Under Rs 1500: खरीदिए कमाल की महंगे फीचर्स वाले स्मार्टवॉच 1500 रुपये से भी कम में
क्या अंतर है? Jio फाइबर और AirFiber में
आपको हम यह बता दें की जियो फाइबर में इंटरनेट हमे तारों के जरिये मिला हैं जबकि जियो एयर फाइबर वायरलेस है | आप जिओ फाइबर को कही भी नहीं लेकर जा सकते हैं | इसे आप काम करने के लिए केवल घर या ऑफिस में ही लगा सकते हैं या फिर जहाँ जरुरत हैं वहां लगा सकते हैं | जहाँ इसे इंस्टाल किया गया हैं लेकिन आप इसे अपने घर या ऑफिस में एक कमरे से दुसरे कमरे में ले जा सकते हैं | लेकिन अगर आप एयर फाइबर लगाते हैं तो आप इसका इस्तेमाल कही पर भी कर सकते हैं क्योकि यह एक वायरलेस डिवाइस हैं |
अगर पहले से ही जियो फाइबर लगा है तो क्या AirFiber लगाना चाहिए?
अगर आपके घर में पहले से जियो फाइबर लगा हैं तो लगाने की कोई जरुरत नहीं हैं , क्योंकि यह ट्राइड एंड टेस्टेड है | लेकिन हम बात करे AirFiber कितो यह अभी हाल ही में पेश हुआ है | इसके साथ ही आपको जियो फाइबर के प्लान्स सस्ते में मिल जाते हैं | अगर आप इसे लेना चाहते हैं तो इस नयी डिवाइस को बैकअप के तौर पर लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े
- RBI New Rule: अब घर बनाने के लिए होम लोन लेना हुआ आसान, RBI ने लागू किया नया नियम
- Anganwadi Bharti 2023: आंगनवाड़ी में महिलाओं को जल्द मिलेगी सरकारी नौकरी, आया चौकाने वाला अपडेट
कॉस्ट
अगर आप जियो फाइबर को इंस्टाल करते हैं तो इसके लिए आपको 1000 रुपये खर्च करने होंगे | अगर आप सालभर का प्लान लेते हैं तो आपको इसके लिए कोई भी इंस्टालेशन कॉस्ट नहीं देनी होगी | अगर आपके पास पहले से जियो फाइबर लगा हुआ है और आप Jio AirFiber पर अपग्रेड कर रहे हैं तब आपको इसके लिए इंस्टालेशन कॉस्ट देनी होगी यानी की पुराना और नए का कोई संबंध नहीं है |
किसका प्लान है सस्ता?
अगर हम देखे तो जियो फाइबर का प्लान AirFiber की तुलना में सस्ता हैं | अगर आप बजट को प्राथमिकता देते हैं तो आपके लिए पुरानी सर्विस ही अच्छी होगी | वैसे आपको नए डिवाइस के साथ टीवी चैनल्स और ओटीटी का सब्क्रिप्शन भी मिल जाता हैं जो की समय के हिसाब से अच्छा हैं |
यह भी पढ़े
- UPI Using ATM: अब बिना एटीएम के भी निकालें पैसे, एटीएम अपने पास रखने की कोई जरुरत नहीं
- Vicky Kaushal Reacts On National Awards: अल्लू अर्जुन को मिला पुष्पा के लिए नेशनल अवॉर्ड, ‘उधम सिंह’ विक्की कौशल रह गए पीछे
- India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच चरम पर तनाव, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
- PMAY: केंद्र सरकार लोगो को घर बनाने के लिए दे रही हैं सब्सिडी, ऐसे उठाये इस योजना का पूरा लाभ
- Monsoon Forecast: 10 राज्यों में बारिश का अलर्ट…. आंधी-मूसलाधार बारिश सुन घबराये लोग, अगले 24 घंटे में मचेगी तबाही
- भारतीय अंजू को पकिस्तान में आने लगी भारत की याद, क्या अंजू आएगी वापस भारत ?
सारांश
मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |
धन्यवाद !!!