HomeToday NewsIndian Railway: रेलवे में जनरल डिब्बे के यात्रियों को मिलेगा मात्र 20...

Indian Railway: रेलवे में जनरल डिब्बे के यात्रियों को मिलेगा मात्र 20 रूपये में खाना, जानिए किन स्टेशनों उपलब्ध है ये सुविधा

Indian Railway: भारतीय रेलवे यात्री की सुविधा प्रदान करने के लिए तरह तरह के सुविधाओ का विस्तार कर रही हैं | भारतीय रेलवे ने एक अन्य तरह की सुविधा शुरू किया हैं जिसके तहत ट्रेन में जनरल डिब्बे के यात्री को जनरल डिब्बे के सामने प्लेटफार्म पर ही सस्ता और अच्छा खाना उपलब्ध कराया जा रहा हैं जिसमे अलग अलग प्रकार के व्यंजन उपलब्ध रहेंगे |

जनरल बोगिओ के यात्री को यह इकोनॉमी खाना 20/- रूपये में और पानी 3 रूपये में उपलब्ध कराया जा रहे है | पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारी सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया की वर्तमान में यह सुविधा जनरल बोगी के यात्रियों को दानापुर रेल मंडल में किऊल, बक्सर, मोकामा, बख्तियारपुर, और समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल, समस्तीपुर, बेतिया, नरकटियागंज और धनबाद मंडल में धनबाद स्टेशन पर दी जा रही है।

Indian Railway

जनरल बोगी के सामने ही मिलेंगी सुविधा | Indian Railway

वर्तमान समय में भारतीय रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेलवे के 9 स्टेशन पर जनरल बोगिओ के सामने इस सुविधा की शुरुआत की गयी हैं जिसमे पूर्व मध्य रेलवे में अभी एक स्स्ततिओन धनबाद जंक्शन हैं और बाकी 8 स्टेशन पर यह सुविधा को ट्रायल के तौर पर किया गया हैं जो दानापुर मंडल और समस्तीपुर जंक्शन के अंतर्गत आते हैं |

रेलवे बोर्ड के निर्देश के अनुसार अब यह खाना IRCTC के रिफ्रेशमेंट रूम या जन आहार काउंटरों से स्टेशन पर ही यात्रियों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके लिए रेलवे द्वारा प्लेटफॉर्म पर जहां ट्रेनों के जनरल डिब्बे लगते है वहां जगह चिन्हित की गई है। इन चिन्हित जगहों पर स्टॉल लगाकर यह सुविधा प्रदान की जाएगी।

Indian Railway

खाने में दो तरह का होगा विकल्प

स्टेशन में इन भोजन के स्टॉल पर यात्रियों के पास भोजन के 2 तरह के विकल्प मौजूद होंगे जिसमें से यात्री अपनी पसंद और जायके के हिसाब से व्यंजन का चयन कर सकेंगे। इस 20 रुपए वाले खाने के पैकेट में सात पूरी (175 ग्राम), सूखी आलू की सब्जी (150 ग्राम) औरअचार (12 ग्राम) रहेगा।

वैसे ही 50 रुपए वाले पैकेट में राजमा चावल, खिचड़ी, छोले-भटूरे और पाव-भाजी या मसाला डोसा में से कोई एक आइटम यात्री ले सकेंगे। रेलवे द्वारा इस 20 रुपएके खाने को ‘इकोनॉमी मील’ और 50 रुपएके खाने को ‘स्नैक्स मील’ नाम दिया गया है। साथ ही मात्र 03 रुपए में एक ग्लास पैक्ड पीने का पानी भी मिलेगा।

यह भी पढ़े 

सारांश 

मैं आशा करता हूँ की आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी, अगर आपको मेरी यह जानकारी पसंद आई होगी तो आप इसे लाइक करे और अपने दोस्तों, फॅमिली और ग्रुप में जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जनकारी मिल सके |

धन्यवाद !!!

WhatsApp's Group Join Now
Telegram Group  Join Now
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular